चित्तौड़गढ़। राउण्ड टेबल संस्था द्वारा डगला का खेडा विद्यालय में दो कक्षा-कक्ष का निर्माण कराया जाएगा। प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि राजकीय विद्यालयों के बुनियादी ढांचे को सहयोग करने वाली संस्था विक्टर राउण्ड टेबल 361 द्वारा विद्यार्थियों को सतत् एवं सुलभ अध्ययन हेतु दो कक्षा कक्ष का निर्माण कराया जायेगा। इसी निमित सोमवार को भूमि पूजन कर नींव का मुर्हूत किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि अनुज ईनाणी, विशिष्ट अतिथि विनित जैन व अध्यक्षता प्रमोद कुमार दशोरा तथा कार्यक्रम संरक्षक रणजीत सिंह भाटी के सानिध्य में भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर सीवीआरटी के उद्देश्य व उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया। भाटी द्वारा विद्यालय की गुणात्मक, संख्यात्मक विद्यालय की भौतिक स्थिति व उसकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला व विद्यालय की 5 स्टार रैकिंग तक की प्रगति से सभी को अवगत कराया। सीडीईओ समग्र शिक्षा प्रमोद कुमार दशोरा द्वारा विद्यालयों में बुनियादी ढांचे की आवश्यकता तथा उसकी पूर्ति व संस्था के सामाजिक सरोकार की प्रशंसा की। इसी संस्था द्वारा पूर्व में बालिका विद्यालय ओछडी एवं दिव्यांग बच्चों के लिए शास्त्री नगर में 2-2 कक्ष का निर्माण कराया जा चुका है। इसी सहयोग के चलते शिक्षा विभाग ने संस्था को राज्य स्तर पर भामाशाह सम्मान से सम्मानित भी किया है। अनुज ईनाणी ने दो कक्षा-कक्ष के निर्माण के साथ संस्था प्रधान की मांग पर शौचालय मरम्मत की स्वीकृति भी प्रदान की। कक्षा कक्ष का निर्माण शीघ्र पूर्ण करा दिया जायेगा जिससे की नवीन सत्र में इसका लाभ विद्यार्थियों को मिल सकेंगा। भूमि पूजन पं अरविंद भट्ट द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में अनिकेत झंवर, शुभम पुंगलिया, हिमांशु समदानी, ऋषभ सिसोदिया, वैभव मालीवाल, वैभव जैन, रौनक ईनाणी, विशाखा ईनाणी, हेमेन्द्र कुमार सोनी, अनिल शर्मा, लोकेश शर्मा, उर्मिला पाटीदार, निधि शर्मा, कल्पना शर्मा, गरीमा जोशी, रविना, मंजु राठौड, अनुपमा जोशी, उषा रानी, किरण टेलर, दुर्गा शर्मा, भंवर लाल गुर्जर, मुकेश कोठारी आदि उपस्थित रहें।